केवडियाः देश के उप-प्रधानमंत्री व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एकता दिवस परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने सभा को संबधित किया. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कि जो हमसे युद्ध नहीं जीत सकते, वो हमारी एकता को चुनौती दे रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi in Kevadia, Gujarat: Sardar Sahib always spoke about unity of purpose, unity of aim and unity of endeavour. #SardarVallabhbhaiPatel https://t.co/B5XJAUxZH4
— ANI (@ANI) October 31, 2019
उन्होंने कहा कि सरदार साहब के आशीर्वाद से, इन ताकतों को परास्त करने का एक बहुत बड़ा फैसला देश ने कुछ हफ्ते पहले ही लिया है. आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया.उन्होंने कहा कि कभी सरदार पटेल ने कहा था कि अगर कश्मीर का मसला उनके पास रहा होता, तो उसे सुलझने में इतनी देर नहीं होती. आज उनकी जन्म जयंती पर मैं आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला सरदार साहब को समर्पित करता हूं.
पीएम ने कहा कि हमें इस बात की भी खुशी है कि आज से ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, एक नए भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. हाल ही में वहां ब्लॉक डिवेलपमेंट काउंसिल के चुनाव में 98 प्रतिशत पंचों-सरपंचों की भागीदारी एक बड़ा संदेश है. अब जम्मू-कश्मीर में एक राजनीतिक स्थिरता आएगी.
Prime Minister Narendra Modi in Kevadia, Gujarat: Sardar Sahib always spoke about unity of purpose, unity of aim and unity of endeavour. #SardarVallabhbhaiPatel https://t.co/B5XJAUxZH4
— ANI (@ANI) October 31, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि हमें हमेशा याद रखना होगा कि शताब्दियों पहले, तमाम रियासतों को साथ लेकर, एक भारत का सपना लेकर, राष्ट्र के पुनरुोद्धार का सफल प्रयास करने वाला एक और नाम था. वह थे चाणक्य. चाणक्य के बाद अगर यह काम कोई कर पाया तो वह हमारे सरदार पटेल ही थे वर्ना अंग्रेज तो चाहते थे कि आजादी के साथ ही हमारा भारत छिन्न-भिन्न हो जाए लेकिन सरदार पटेल ने अपनी इच्छाशक्ति से देश विरोधी सारी ताकतों को परास्त कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘सरदार पटेल के विचारों में देश की एकता को हर व्यक्ति महसूस कर सकता है. आज हम उनकी आवाज़ को सबसे बड़ी प्रतिमा के नीचे सुन रहे हैं. आज यहां आकर मुझे काफी शांति मिली है.
इससे पहले केवडिया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का निरीक्षण किया. शपथ में पीएम ने देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #SardarVallabhbhaiPatel at Statue of Unity in Kevadia, Gujarat. #RashtriyaEktaDivas pic.twitter.com/AXPiWb5GCs
— ANI (@ANI) October 31, 2019
सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात समेत देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे और दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं.
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #SardarVallabhbhaiPatel at Statue of Unity in Kevadia. #RashtriyaEktaDivas pic.twitter.com/nMkJdrUB5c
— ANI (@ANI) October 31, 2019