नयी दिल्लीः इस साल सरदार पटेल जयंती यानी 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी 31 अक्टूबर को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर होंगे. सुबह 8.15 बजे के करीब वह सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 9 बजे वह हैलीपैड पर अर्धसैनिक बल की परेड में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे.
केंद्र सरकार ने देशभर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों में 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए यूजीसी, सीबीएसई बोर्ड समेत राज्य सरकारों को पत्र लिखा है. इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ भी दिलायी जाएगी. इस साल पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार भी मिलेगा.
पत्र में लिखा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्तूबर के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) पर कैंपस में कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा. वे देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने और आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने की शपथ लेंगे.
बता दें इसी महीने गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस को अपने दफ्तरों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर लगाने के निर्देश भी जारी किए थे. इस बार 31 अक्टूबर के अवसर पर गृह मंत्रालय की ओर से बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. 370 हटाए जाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न हिस्सा बनाए जाने पर गृह मंत्रालय स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.