19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली: जानिए देश ने किस अंदाज में मनाया दीपोत्सव, अलग-अलग इलाकों से आई खूबसूरत तस्वीरें

नयी दिल्ली: आज दिवाली है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरीकों से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने तो जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. अयोध्या, अमृतसर, केदारनाथ सहित पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों तक में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस खबर में आईए […]

नयी दिल्ली: आज दिवाली है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरीकों से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने तो जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. अयोध्या, अमृतसर, केदारनाथ सहित पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों तक में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस खबर में आईए देखते हैं देश के विभिन्न इलाकों से दीपावली की खूबसूरत तस्वीरें.

पूर्वोत्तर राज्य असम से भी दिवाली की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं.

उत्तराखंड स्थित ज्योर्तिलिंग केदारनाथ में भी दीपोत्सव मनाया गया. बड़ी संख्या में आज यहां श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. मंदिर के शिखर को जहां लाईटिंग से सजाया गया तो वहीं मंदिर के प्रांगण में दीपमालाएं सजाई गई. पहाड़ की चोटी पर स्थित इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

सिखों के पवित्र स्थल पंजाब स्थित अमृतसर में भी दीपावली की धूम रही. यहां स्थित स्वर्ण मंदिर को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया. स्वर्ण मंदिर को बिजली की रंग-बिंरगी झालरों से सजाया गया तो वहीं पूरे मंदिर प्रांगण में दिये सजाए गए थे. दीपमालाओें से जगमगाता स्वर्ण मंदिर काफी मनमोहक लग रहा है.

छत्तीसगढ़ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने भी अपने साथियों के साथ दीवाली मनाई. बल के 44वीं बटालियन के जवानों ने कैंप में ही दिया जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीवाली मनाई.

अटारी वाघा बॉर्डर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी दिए जलाकर, रंगोली बनाकर और नाच-गाकर दिवाली मनाई. इस दौरान जवानों ने अपने साथियों का मुंह भी मीठा कराया.

यूपी की धार्मिक नगरी अयोध्या की दिवाली इस बार भी खास रही. अयोध्या को उसकी पहचान वापस दिलाने की मुख्यमंत्री योगी की कवायद यहां साफतौर पर दिखाई पड़ी. सरयू नदी के किनारे घाटों को और शहर के तमाम मकानों को रंग-बिरंगी रोशनी और दीपमालाओं से सजाया गया. लोग बड़ी संख्या में यहां इस विंहगम नजारे को देखने के लिए पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें