तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी स्थित बोरवेल में गिरे साढ़े तीन साल के बच्चे को बचाने का अभियान आज रविवार को भी जारी है. प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा जब बच्चा और गहराई में फिसल गया. फिल्हाल बताया जा रहा है कि बोरवेल में गिरे बच्चे सुजीत विल्सन के रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है क्योंकि बोरवेल के पास जहां ड्रिलिंग की जा रही है, वहां चट्टान है.
अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई था, लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में छह टीमों को लगाया गया है.
Tamil Nadu: Operation to rescue 2 year-old Sujith Wilson delayed due to rocks at the drilling site near the borewell in Tiruchirappalli. https://t.co/2N89ahCEXq
— ANI (@ANI) October 27, 2019
उन्होंने कहा, हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी, लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही है. हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है. प्रशासन ने कहा कि वे बच्चे की हालत का आकलन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उसके चारों ओर गिली मिट्टी की परत जमी हुई है.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की विशेषज्ञ टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. घटनास्थल पर शुक्रवार रात से जमे राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सी विजयशंकर ने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही है और अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
विजयशंकर ने कहा कि अगर बच्चा बेहोश भी होगा तो भी बचाया जाएगा. बच्चे को बचाने के लिए जारी अभियान के बीच द्रमुक एमके स्टालिन और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन सहित राज्य के लोग बच्चे की सलामती की दुआ मांग रहे. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.