Advertisement
हरियाणाः 90 में से बीजेपी को मिली 41 सीटें, फिर भी सरकार बनाने का दावा मजबूत कैसे, जानिए कारण
चंडीगढ़ः 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं. बीजेपी ने एक्जिट पोल के नतीजों के बाद चुनावी नतीजों की जिस मनोहर तस्वीर की उम्मीद की थी वो फिलहाल खटास में है. चुनाव परिणाम को देखें तो बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31 , दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10, इनेलो […]
चंडीगढ़ः 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं. बीजेपी ने एक्जिट पोल के नतीजों के बाद चुनावी नतीजों की जिस मनोहर तस्वीर की उम्मीद की थी वो फिलहाल खटास में है. चुनाव परिणाम को देखें तो बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31 , दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10, इनेलो को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है. बाकी सात सीट पर र्निदल ने कब्जा जमाया है. राज्य की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा जरूरी बनी मगर बहुमत के आंकड़ें से पांच कम है.
कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर दांव-पेंच में जुटी है. जेजेपी से गठबंधन के बाद भी वो बहुमत तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में र्निदल विधायकों का रोल बहुत बड़ा हो गया है. इस हालात में भाजपा को बहुमत के बाद भी सरकार में आते देखा जा रहा है. कारण- पूर्व में भी ऐसा कई बार दूसरे राज्यो में हो चुका है.
सूत्र के मुताबिक, भाजपा बहुमत के लिए जरूरी विधायकों को अपने पाले में ले लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अब जेजेपी के समर्थन के बैगर सरकार बना लेगी. 6 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का मन बना लिया है. इनमें सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया विधानसभा सीट से रणजीत चौटाला, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, पृथला विधानसभा सीट से नयनपाल रावत, दादरी से सोपबीर सांगवान और महम से बलराज कुंडू का नाम शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो विधायकों को BJP की एक सांसद गुरुवार को दिल्ली ले आईं. निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा और रणजीत सिंह को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल एक चार्टर्ड विमान से दिल्ली ले आईं.इन 6 में से तीन विधायक बलराज कुंडू,नयनपाल रावत,सोमबीर सांगवान पूर्व में बीजेपी के ही सदस्य थे. लेकिन विधानसभा चुनावों से पहले टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ दी थी.
इस चुनाव में सात निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. अगर ये सभी बीजेपी के साथ जाने का एलान कर देते हैं तो बीजेपी आसानी से सरकार बनाने का दावा ठोक सकती है. वहीं, खबर ये भी है कि रनिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने बीजेपी महासचिव और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन से मुलाकात कर बीजेपी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
दरअसल गोपाल कांडा के साथ कुछ विधायको और सांसद की एक फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी को समर्थन देने की अटकलें लगाई जा रही हैं. गोपाल कांडा हुड्डा सरकार में कांग्रेस को समर्थन देकर मंत्री भी रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement