29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जानी जायेगी जम्मू कश्मीर की चेनानी-नासरी सुरंग

नयी दिल्ली : केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि जम्मू को कश्मीर से जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी चेनानी-नासरी सुरंग का नाम बदलकर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जायेगा. यह सुरंग 9.2 किलोमीटर लंबा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में इसका उद्घाटन […]

नयी दिल्ली : केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि जम्मू को कश्मीर से जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी चेनानी-नासरी सुरंग का नाम बदलकर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जायेगा. यह सुरंग 9.2 किलोमीटर लंबा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में इसका उद्घाटन किया था.

गडकरी ने कहा कि कश्मीर का देश के साथ एकीकरण करने के उनके संघर्ष को देखते हुए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गडकरी ने एक ट्वीट में कहा, ऐतिहासिक! राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू कश्मीर में स्थित चेनानी-नासरी सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जायेगा. यह श्यामा प्रसाद जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनके कश्मीर के लिए एक राष्ट्र, एक ध्वज के संघर्ष ने राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान दिया. यह निर्णय ऐसे समय आया है जब दो महीने पहले सात अगस्त को सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें