17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने पति समेत 6 लोगों को साइनाइट खिला कर मार डाला, 14 साल बाद खुला षड्यंत्र का राज

कोझिकोड: केरल की एक महिला को अपने पति समेत छह लोगों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने बीते 14 साल में सायनाइड देकर अपने परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी. ये हत्याएं ईर्ष्या, संपत्ति और अवैध प्रेम संबंधो के लिए रचे गए […]

कोझिकोड: केरल की एक महिला को अपने पति समेत छह लोगों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने बीते 14 साल में सायनाइड देकर अपने परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी. ये हत्याएं ईर्ष्या, संपत्ति और अवैध प्रेम संबंधो के लिए रचे गए षड्यंत्र के तहत की गयी. आईए आपको पूरा मामला समझाते हैं.

केरल के कोझिकोड में छह लोगों की हत्या

केरल के कोझीकोड जिला स्थित एक गांव है कूदाथई. इसी गांव की रहने वाली हैं जॉली थॉमस. परिवार में इसके अलावा थे इसका पति रॉय थामस, रॉय थामस के माता-पिता टॉम जोस और अनम्मा थॉमस. मामा मैथ्यू मंजाडिल. इसके अलावा परिवार में टॉम जोस का भजीता शाजू और उसकी पत्नी सिली तथा दो साल की बेटी अल्फाइन भी थी.

थी इसलिए क्योंकि इनमें से शाजू को छोड़कर बाकी सबकी हत्या की जा चुकी है. इनके परिवार में एक और सदस्य भी है रोजो. वो अमेरिका में रहता है. यही वो शख्स है जिसकी वजह से इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ.

परिवार की बहू ही निकली मास्टरमाइंड

सबसे पहले साल 2002 में हत्याकांड की मुख्य आरोपी जॉली की सास अन्नमा मैथ्यू की मौत हो गयी. फिर 2008 में मौत हुई अन्नमा के पति और जॉली के ससुर टॉम जोस की. इसके बाद से इस परिवार में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. फिर साल 2011 में जॉली के पति रॉय थॉसम की भी मौत हो गयी. पहली दो मौतों को परिवार सहित गांव वालों ने स्वाभाविक माना था. रॉय थॉमस की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम हुआ. ये पहली बार था जब पता चला कि रॉय थॉमस की मौत साइनाइट की वजह से हुई है. पुलिस ने इसे आत्महत्या माना और फाइल बंद हो गयी.

2002 से शुरू हुआ था मौत का सिलसिला

साल 2014 में रॉय थॉमस के मामा मैथ्यू और शाजू एवं सिली की दो साल की बेटी अल्फाइन की भी मौत हो गयी. इसके दो साल बाद सिली की भी मौत हो गयी, साल 2016 में. इन लगातार हो रही मौतों की वजह से हर कोई हैरान था. खास कर अमेरिका में रहने वाला इनका रिश्तेदार रोजो. उसने पुलिस से जांच का अनुरोध किया. इसी बीच परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद को सुलझाने पुलिस आई और जब जांच शुरू हुई तो लगातार हो रही मौतों का राज खुला.

पूछताछ में जॉली ने उगला हत्या का राज

रोजो ने पुलिस की सहायता ली. पुलिस कोर्ट पहुंची और छानबीन दोबारा शुरू करने की अनुमति मांगी. कोर्ट ने अनुमति दे दी. छानबीन में राज से पर्दा उठा तो पता चला कि 2002 से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला दरअसल एक षड्यंत्र के तहत की जा रही हत्याएं थीं. जॉली ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ही ये हत्याएं की हैं. हत्या का कारण उसने संपत्ति को बताया है. इसके अलावा उसने शाजू से शादी भी की. पुलिस को दिये बयान में जॉली ने बताया कि उसे हमेशा शाजू जैसा पति ही चाहिए था. फिलहाल पुलिस ने जॉली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार लोगों में जॉली, शाजू और वो डॉक्टर शामिल है जिन्होंने इन्हें साइनाइट मुहैया करवाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel