13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर में भारत-पाक सीमा के निकट एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

अटारी (अमृतसर) : पंजाब पुलिस ने यहां सीमा पर स्थित एक गांव से शुक्रवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है जिसका इस्तेमाल राज्य में हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन जिले से अधजला मानव रहित एक ड्रोन बरामद […]

अटारी (अमृतसर) : पंजाब पुलिस ने यहां सीमा पर स्थित एक गांव से शुक्रवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है जिसका इस्तेमाल राज्य में हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन जिले से अधजला मानव रहित एक ड्रोन बरामद किया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब और सीमावर्ती राज्यों में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से हथियार गिराने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था. पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के एक आतंकी मॉड्यूल का कथित तौर पर हिस्सा होने के लिए रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था और इनमें से एक की सूचना के आधार पर महावा गांव से यह ड्रोन बरामद किया गया.

पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की टीम ने यह ड्रोन बरामद किया है. टीम के साथ गिरफ्तार किये गये चार लोगों में से एक आरोपी आकाशदीप भी था. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी समूह पंजाब और पड़ोसी राज्यों में हमले करने की साजिश रच रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल पाकिस्तान से हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया जाता था. इससे पहले पुलिस को सीमावर्ती इलाकों में चार और पाकिस्तानी ड्रोन की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. बीएसएफ के आला अधिकारियों ने आपात बैठक बुलाकर सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें