नयी दिल्ली : भाजपा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने लिए जागरुकता अभियान चलायेगी. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी प्रदेश अध्यक्षों, पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षाें के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे.
इस कांफ्रेसिंग के जरिये 2 अक्टूबर काे चलाये जाने वाले अभियान की चर्चा होगी. शनिवार शाम 4 बजे अमित शाह भाजपा मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग करेगे. वहीं सभी प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे.