नागपुरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर के बीच कहा कि उद्योगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुश्किल समय गुजर जायेगा. गडकरी ने शनिवार को विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस पर कहा कि मुझे पता है कि उद्योग काफी कठिन दौर से गुजर रहे है. हम वृद्धि दर बढ़ाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में वह ऑटोमोबाइल निर्माताओं से मिले थे और वे कुछ चिंतित थे. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा, कभी खुशी होती है, कभी गम होता है. कभी आप सफल होते हैं और कभी आप असफल होते हैं. यही जीवन चक्र है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर की ग्रोथ काफी स्लो है. इसकी वजह गाड़ियों की बिक्री में आई कमी है. शनिवार को ही आर्थिक सुस्ती ने निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ कदम भी उठाए थे. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाउजिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर में कुछ बड़े ऐलान किए गए थे.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था के अधिकांश घटकों में सुधार के संकेत स्पष्ट मिलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर घटकर छह साल के निचले स्तर पर पांच प्रतिशत तक गिरने के बाद औद्योगिकी उत्पादन और स्थिर निवेश बढ़ा है. वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में हाल ही में रिकवरी के कुछ संकेत मिलने से दिलासा मिला है.