जासूसी मामले को गृह मंत्री राजनाथ ने झूठा और बेबुनियाद बताया
नयी दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने जासूसी मामले में एक बार फिर सफाई दिया है. उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया कि जासूसी मामला पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठा है. मीडिया में मेरे घर कथित जासूसी की खबरें पूरी तरह से आधारहीन है.
नितिन गडकरी ने कहा कभी खबर आती है कि दिल्ली स्थित आवास पर जासूसी हुई फिर बताया जाता है कि दिल्ली नहीं मुंबई स्थित आवास पर जासूसी हुई. तो पहले ये तो साफ हो कि जासूसी कहां हुई. उन्होंने कहा कि ये सारी खबरें तथ्यहीन है. इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए.
* पहले भी दे चुके हैं बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले भी इस मामले में बयान दे चुके हैं. कथित जासूसी उपकरण लगाये जाने के मामले में विवाद उत्पन्न होने के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोर दिया कि उनके आवास पर कहीं भी कोई जासूसी उपकरण नहीं पाया गया.गडकरी ने खबरों को खारिज करते हुए इन्हें अटकल करार दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके आवास पर कोई जासूसी करने वाला उपकरण नहीं पाया गया.
* विपक्ष का हंगामा जारी
नितिन गडकरी मामले में जहां सरकार इसे झूठा और बेबुनियाद बता रही है वहीं विपक्ष ने मामले को लेकर हंगामा जारी रखा है. विपक्ष इस मामले पर जांच की मांग कर रही है. कांग्रेस ने आज संसद में जासूसी मामले को जोरदार ढ़ंग से उठाया. विपक्ष ने जासूसी मामले में प्रधानमंत्री को बयान देने की मांग की.