9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर प्रोजेक्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पाइपलाइन से नेपाल जाएगा तेल

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मोतिहारी से अमलेखगंज(नेपाल) पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया. यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन है. पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पाइपलाइन को उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मोतिहारी से अमलेखगंज(नेपाल) पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया. यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन है. पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पाइपलाइन को उद्घाटन किया.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमारी संयुक्त कोशिशों से दोनों देश प्रगति कर रहे हैं और आज हम मोरिहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं. पीएम ने कहा कि विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है.
हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो. पिछले साल हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईसीपी बीरगंज का उद्घाटन किया था. यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है.
इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच उच्चतम राजनीतिक स्तर पर अभूतपूर्व नज़दीकी आई है और नियमित सम्पर्क रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में, मेरे मित्र प्रधानमंत्री ओली जी और मैं 4 बार मिल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें