28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियमों की कई गलतियों का जुर्माना भरने जाना होगा कोर्ट

नये मोटर व्हीकल एक्ट में न सिर्फ जुर्माने की रकम को कई गुना बढ़ा दिया गया है बल्कि कई गलतियों पर मौके पर फाइन भी नहीं भर सकते. जुर्माने की रकम भरने के लिए आपको कोर्ट तक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 200 में कई ऐसी गलतियों का जिक्र […]

नये मोटर व्हीकल एक्ट में न सिर्फ जुर्माने की रकम को कई गुना बढ़ा दिया गया है बल्कि कई गलतियों पर मौके पर फाइन भी नहीं भर सकते. जुर्माने की रकम भरने के लिए आपको कोर्ट तक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 200 में कई ऐसी गलतियों का जिक्र किया गया है, जिनका जुर्माना भरने के लिए आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. वहीं, एक्ट के मुताबिक 24 ऐसी गलतियां हैं, जिनके लिए आप मौके पर ही चालान अदा कर सकते हैं.
विराट कोहली हुए ट्रोल, फैंस ने पूछा- चालान कट गया क्या
विराट कोहली भी अपने लुक को लेकर ट्रोल हो गये. फैंस ने पूछा- ‘विराट भाई, चालान कट गया क्या?’ दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें वह किसी अंधेरी जगह पर बैठे हुए हैं.
इनके लिए जाना होगा कोर्ट
गलती जुर्माना
ट्रैफिक लाइट 5,000
जंप करनारुपये
रॉन्ग साइड 10,000
गाड़ी चलानारुपये
नशे में 10,000
ड्राइविंगरुपये
नाबालिग 25 हजार
से गाड़ीफाइन/
चलवाना तीन साल जेल
चालान कटने से नाराज युवक ने जला दी अपनी बाइक : दिल्ली के शेख सराय इलाके में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने नशे में बाइक चला रहे युवक का 10 हजार रुपये का चालान काट दिया. इससे नाराज युवक ने पुलिस के सामने ही अपनी बाइक में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाया और आरोपी युवक को पीसीआर के हवाले कर दिया.
बिना नंबर प्लेट वाली बाइक का 23,500 रुपये का चालान : गुरुवार को हरियाणा में बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल चलाने पर एक बाइक वाले को 23,500 रुपये का चालान थमाया गया. यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि बाइक नयी थी और चलाने वाले के पास गाड़ी का कागज नहीं था.
चार दिन में ही ओड़िशा, हरियाणा ने वसूले 1.41 करोड़ : यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए बने नये कानून के अमल में आने के महज चार दिनों में सिर्फ दो राज्यों हरियाणा और ओड़िशा ने चलान के जरिये 1.41 करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा की है. अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
इन गलतियों के लिए ऑन द स्पॉट फाइन
गलती जुर्माना
अनाधिकृत व्यक्ति को 5,000
गाड़ी चलाने की अनुमतिरुपये
आदेश के पालन, 2,000
जानकारी रुपये
देने से इंकार करना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस 5,000
गाड़ी चलानारुपये
अयोग्यता के10,000
बाद भी ड्राइविंग रुपये
खतरनाक पहली गलती
ड्राइविंग5,000 रुपये
दूसरी गलती
10,000 रुपये
रेसिंग पहली बार
5,000 रुपये
दूसरी गलती
10,000 रुपये
सीट बेल्ट 1,000
न पहननारुपये
बिनापहली गलती
रजिस्ट्रेशन 5,000 रुपये
दूसरी गलती
10,000 रुपये
बिनापहली गलती
परमिट10,000 रुपये
(कॉमर्शियल) दूसरी पर फाइन
व एक साल जेल
हेलमेट1,000
न पहनना रुपये
इमर्जेंसी वाहन10,000
को रास्ता न देना रुपये
साइलेंट जोन मेंपहली बार
हॉर्न बजाना 1,000 रुपयेदूसरी बार
2,000 रुपये
बीमा न पहली बार
होने पर 2,000
दोबारा गलती
4,000 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें