22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में PM मोदी ने दी हिदायत- आप वही दावे करें, जो पूरे कर सकें

नयी दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के कई अहम हिदायत दिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के काम की गति और दिशा में सुधार के लिए निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा नेताओं से कहा कि कि मंत्रालयों में रिश्तेदारों को नियुक्त न करें. साथ ही ये […]

नयी दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के कई अहम हिदायत दिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के काम की गति और दिशा में सुधार के लिए निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा नेताओं से कहा कि कि मंत्रालयों में रिश्तेदारों को नियुक्त न करें. साथ ही ये भी कहा कि आप जिन दावों को पूरा नही कर सकते , उनका दावा भी न करें.

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी ने मीडिया और सार्वजनिक तौर पर गैरजरूरी टिप्पणियों का हवाला दिया और मंत्रियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि वे केवल तथ्यों को बताएं या ऐसे दावें करें जो स्थापित हो सकें. मंत्रिपरिषद की बैठक में जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर भी चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से जम्मू-कश्मीर के लिए योजनाओं और परियोजनाओं पर काम करने को कहा. सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के लिए करोड़ों रुपये के पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंत्रियों को अधिकारियों को प्रोत्साहित और उत्साहित करना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मंत्रियों को सुबह साढ़े 9 बजे तक दफ्तर पहुंच जाना चाहिए और कुछ मंत्रियों को उनके निर्देश पर ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें यह करना चाहिए. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि उनका संवाद अपने मंत्रालयों के सचिवों जैसे शीर्ष अधिकारियों तक सीमित नहीं होना चाहिए. उनका संवाद पदक्रम में अपेक्षाकृत निचले स्तर के अधिकारियों, जैसे- संयुक्त सचिवों, निदेशकों और उप सचिवों से भी होना चाहिए ताकि इन अधिकारियों को लगे कि वे भी टीम का हिस्सा हैं.

अमित शाह ने दिया जम्मू-कश्मीर पर प्रेजेंटेशन
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन दिया. वो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के कदम के बारे में देर तक बोले.
उन्होंने बताया, शाह ने कहा कि घाटी में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। घाटी में कई स्थानों पर सुरक्षा एवं संचार पाबंदियां हैं. शाह ने सुरक्षा पाबंदियों का बचाव करते हुए कहा कि यह व्यापक हित के लिए है. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि संचार और लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रोक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें