15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहारनपुर हिंसा: गृहमंत्री ने की अखिलेश यादव से बात, IAS भुवनेश कुमार और IPS दीपक रतन को भेजा

मुरादाबाद: केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो गुटों की हिंसक झटप मामले पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से टेलीफोन पर बात की. उन्‍होंनेमुरादाबादमें हर हाल में कानून व्‍यवस्‍था बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्‍होंने दोनों समुदाय को कोई नुकसान ना हो इसका भी ध्‍यान रखने को कहा. राजनाथ […]

मुरादाबाद: केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो गुटों की हिंसक झटप मामले पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से टेलीफोन पर बात की. उन्‍होंनेमुरादाबादमें हर हाल में कानून व्‍यवस्‍था बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्‍होंने दोनों समुदाय को कोई नुकसान ना हो इसका भी ध्‍यान रखने को कहा. राजनाथ ने अखिलेश सरकार को केन्‍द्र की मदद की भी पहल की और कहा कि अगर पुलिस बलों की आवश्‍यकता हो तो केन्‍द्र सरकार अतिरिक्‍त बलों को उत्‍तर प्रदेश भेजने के लिए तैयार है. राजनाथ ने किसी भी सूरत मे दंगा को और अधिक भडकने नहीं देने की बात कही है.

इस बीच अखिलेश सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए सहारनपुर में आईएएस भुवनेश कुमार और आईपीएस दीपक रतन को भी भेजा है.

कौन हैं आईएएस भुवनेश कुमार और आईपीएस दीपक रतन

आईएएस भुवनेश मुरादाबाद में सितंबर 2013 से फरवरी 2014 तक डिवीजनल कमिश्‍नर के रूप में कार्यरत रहे हैं. राज्‍य सरकार की ओर से इनकी नियुक्ति मुजफ्फरनगर दंगों को नियंत्रित करने के लिए विशिष्‍ट रूप से की गयी. अपने इस कार्यकाल के दौरान वो दंगों के बाद के हालात और पुनर्वास और राहत कैंप संबंधित मामलों के लिए सीधे तौर पर जिम्‍मेवार रहें.

आईपीएस दीपक रतन मुरादाबाद में एसएसपी के रूप में पूर्व में भी योगदान कर चुके हैं. इस दौरान बीएसपी एमएलसी के पुत्र को गिरफ्तार कर उन्‍होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. राज्‍य सरकार की ओर से उन्‍हें सहारनपुर में तुरंत ही हालात पर नियंत्रण करने की जिम्‍मेवारी सौंपी है. इसके साथ ही एसटीएफ और एटीएस के जवान भी वहां तैनात किये गये हैं.सहारनपुर के 6 पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और वहां पीएसी की 8 कंपनियां और अशांत इलाकों में CPMF की 10 कंपनियों की तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel