श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने 20 संभावित उपद्रवियों के पहले दल को हवाई मार्ग से श्रीनगर से आगरा भेजा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने वाले इन लोगों को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान में कश्मीर घाटी से ले जाया गया. उन पर कश्मीर घाटी में अलगाववादी समूहों के सक्रिय सदस्य होने का आरोप है. उन्हें आगरा के केंद्रीय कारावास में रखा गया है. अधिकारियों ने कश्मीर उच्च न्यायालय बार संघ के अध्यक्ष मियां कय्यूम समेत 25 लोगों को बृहस्पतिवार को ऐहतियातन कदम के तौर पर हवाई मार्ग से भेजा था. सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को समाप्त करने के फैसले के मद्देनजर यह कार्रवाई की है. कय्यूम के अलावा कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मुबीन शाह भी इस समूह में शामिल हैं. कय्यूम जानेमाने वकील हैं और ऐसे कई मामलों में पक्ष रखते रहे हैं जिनमें पुलिस ने अलगाववादी नेताओं पर मामले दर्ज किये.
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद सरकार ने राज्य में कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को लगभग 30 अलगाववादियों के एक समूह को विमान के जरिये श्रीनगर से आगरा लाया गया था. इस समूह में शामिल अलगाववादी पथराव संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनका इतिहास गड़बड़ी पैदा करने का रहा है. उधर, आगरा से मिली खबरों के अनुसार, केंद्रीय कारागार में लगभग 20 अलगाववादियों को शुक्रवार को आगरा स्थानांतरित किया गया था.