25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CCD के मालिक वीके सिद्धार्थ लापता, तटरक्षक ने मंगलुरु के पुराने बंदरगाह के पास जहाज किया तैनात

बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीके सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं.बताया जा रहा है कि नेत्रावती नदी के पास से वे अचानक गायब हो गये. पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से उनकी तलाश कर रही है. वीके सिद्धार्थ के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो […]

बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीके सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं.बताया जा रहा है कि नेत्रावती नदी के पास से वे अचानक गायब हो गये. पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से उनकी तलाश कर रही है. वीके सिद्धार्थ के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने से राज्य में चर्चा का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें :सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ की चिट्ठी आयी सामने, अंतिम बार कंपनी के सीएफओ से की बात

मंगलुरू के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि हम स्थानीय लोगों की सहायता से तलाशी अभियान चला रहे हैं. हमारा तलाशी अभियान ज्यादातर उन इलाकों में केंद्रित है जहां उन्हें आखिरी बार बातचीत करते हुए देखा गया था. परिवारवार वालों का कहना है कि वे कर्नाटक से मंगलुरु जा रहे थे तभी नेत्रावती नदी के पास उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा. गाड़ी रुकते ही वे उतरे और फोन पर किसी से बात करने लगे. बात करते हुए वे गाड़ी से थोड़ी दूर गये और ड्राइवर उनका इंतजार करने लगा. काफी समय बीतने के बाद भी जब सिद्धार्थ वापस नहीं आये तो ड्राइवर ने घबराकर उनके परिजनों को फोन किया. तभी से वीके सिद्धार्थ को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

तटरक्षक ने मंगलुरु के पुराने बंदरगाह के पास जहाज किया तैनात
भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को कहा कि सीसीडी के लापता संस्थापक वी.जी सिद्धार्थ की तलाश के लिए मंगलुरु के पुराने बंदरगाह के पास एक जहाज तैनात किया गया है. तटरक्षक बल ने कहा कि उसने गोताखारों की तीन टीमों को भी तलाश अभियान में लगाया है. आईसीजीएस राजदूत को मंगलुरु के पुराने बंदरगाह पर गश्त के लिए भेजा गया है और बंदरगाह के मुहाने पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं आईसीजीएस सावित्रीबाई फुले को भी तैयार रखा गया है.

गोताखोरों की तीन टीमें कर रहीं हैं तलाश
तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि एयर कुशन व्हीकल (एच-198) नेत्रवती नदी में तलाश कर रहा है और सीजी की गोताखार टीमों की मदद कर रहा है. गोताखोरों की तीन टीमें, जिला आपदा राहत दल के साथ मिलकर लापता सिद्धार्थ का पता लगा रही हैं. पुलिस के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा. दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी के पुल पर पहुंच कर सिद्धार्थ कार से उतर गये और कहा कि वह जरा टहल रहे हैं. दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने कहा कि उन्होंने (सिद्धार्थ ने) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा. जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी.

एसएम कृष्णा के आवास पहुंचे सीएम येदुरप्पा
वीके सिद्धार्थ के लापता होने की खबर मिलते ही कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर ने एसएम कृष्णा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. उनके बंगलुरू स्थित घर में लोगों की भारी भीड़ जमा है जो वीके सिद्धार्थ की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

स्थानीय लोग कर रहे हैं पुलिस की सहायता
एक अन्य कांग्रेस के नेता यूटी कादर तो घटनास्थल पर पहुंचे. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि, इस खबर को सुनकर मैं बहुत हैरान हूं और उनकी सलामती की प्रार्थना करता हूं. पुलिस कमिश्नर और डीजी के दिशा-निर्देश में वीके सिद्धार्थ की खॆोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आकर पुलिस की मदद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें