28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बलात्कार की घटनाओं में भारत दुनिया में तीसरे स्‍थान पर, हत्या में दूसरा

नयी दिल्‍ली: लोकसभा में सरकार ने आज बताया कि 2010 में दुनिया में बलात्कार की सर्वाधिक घटनाओं के मामले में भारत का स्थान तीसरा रहा जबकि 2012 में हत्या के मामलों में हमारा देश विश्‍व में दूसरे स्‍थान पर था. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह […]

नयी दिल्‍ली: लोकसभा में सरकार ने आज बताया कि 2010 में दुनिया में बलात्कार की सर्वाधिक घटनाओं के मामले में भारत का स्थान तीसरा रहा जबकि 2012 में हत्या के मामलों में हमारा देश विश्‍व में दूसरे स्‍थान पर था. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि संरा अपराध चलन सर्वेक्षण 2010 के अनुसार बलात्कार के मामले में 2010 में अमेरिका 85593 मामलों के साथ पहले स्थान पर था.

इस दौरान ब्राजील 41180 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि 2010 में भारत में बलात्कार के 22172 मामले दर्ज किये गये.संरा आंकडों के अनुसार बलात्कार के मामलों में अमेरिका में प्रति लाख की आबादी पर 27.3 मामले, ब्राजील में 21.09 मामले और भारत में 1.8 मामले दर्ज किये गये. रिजिजू ने बताया कि ब्रिटेन में 2010 में बलात्कार के 15892 मामले दर्ज किये गये जबकि मेक्सिको में इनकी संख्या 14993 थी. ब्रिटेन की एक लाख की आबादी पर 28.8 मामले और मेक्सिको में 13.2 मामले रहे.

संरा के आंकडों के अनुसार 2012 में हत्या के सबसे अधिक मामले ब्राजील (50108) में रहे जबकि भारत दूसरे स्थान (43335) पर रहा. रिजिजू ने ग्लोबल स्टडीज आन होमीसाइड के हवाले से कहा कि इस अवधि में नाइजीरिया में कुल 33817, मेक्सिको 26037, कांगो 18586, दक्षिण अफ्रीका 16259, कोलंबिया 14670 और पाकिस्तान में 13846 मामले दर्ज किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें