नयी दिल्ली : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना दोपहर बाद लगभग चार बजे आयी, वे 81 वर्ष की थीं. पिछले कुछ दिनों से शीला दीक्षित बीमार चल रही थीं और सुबह ही अस्पताल में भरती हुईं थीं.
Delhi: Mortal remains of Former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit brought to her residence in Nizamuddin. pic.twitter.com/NRR8eBlvIr
— ANI (@ANI) July 20, 2019
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने बताया कि एक से डेढ़ घंटे में उनके पार्थिव शरीर को घर पहुंचाया जायेगा. उसके बाद कल सुबह यह तय किया जायेगा कि पार्थिव शरीर को कांग्रेस हेडक्वार्टर में कब रखा जायेगा और कितने बजे निगम बोध घाट के लिए अंतिम यात्रा शुरू की जायेगी.
Ahmed Patel, Congress: I think her mortal remains will be taken to their home in 1-1:30 hours, then it will be decided tomorrow morning when to take it to Congress headquarters, then it will be taken to Nigam Bodh Ghat. #sheiladixit pic.twitter.com/uNMwczkrYh
— ANI (@ANI) July 20, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है. पीएम मोदी ने शीला दीक्षित के साथ अपनी तसवीर ट्वीट की है.कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से भी उनके निधन पर शोक जताया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं , वे आजीवन कांग्रेस की सदस्य और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उन्होंने दिल्ली के चेहरे को बदलकर रख दिया. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. उम्मीद है वे इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेंगे.
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
Former Delhi Chief Minister & Congress leader Sheila Dikshit, passes away in Delhi at the age of 81 years. (file pic) pic.twitter.com/8rqv8qfnAQ
— ANI (@ANI) July 20, 2019
राहुल गांधी ने भी शीला दीक्षित के निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है. राहुल गांधी ने लिखा मैं शीला दीक्षित के निधन से दुखी हूं, वे कांग्रेस पार्टी की प्रिय बेटी थीं और मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध थे. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दिल्लीवासियों के प्रति संवेदना जताती हूं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है, वे अभी उत्तर प्रदेश में हैं. प्रियंका ने कहा वे हमसे बहुत प्यार से मिलती थीं, हमें गले लगाती थीं, यह सब हमेशा याद रहेगा.
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
तीन बार रहीं थीं दिल्ली की मुख्यमंत्री
Sheila Dikshit Profile: दिल्ली को मेट्रो शहर बनानेवाली मुख्यमंत्री
शीला दीक्षित के निधन पर सोशल मीडिया में शोक की लहर, पढ़ें किसने क्या कहा