भुज : गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भुज तालुका में मनकुवा गांव के पास भुज-नखातराना राजमार्ग पर हुए हादसे में छह अन्य घायल हो गए.
हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश के दौरान एक ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि भुज में एक मंदिर में दर्शन के बाद पीड़ित अपने घर लौट रहे थे. इनमें से अधिकतर मूल रूप से निकटवर्ती मध्य प्रदेश के निवासी थे.
मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई बी राना ने कहा,पीड़ित जहां लखपत के निकट माता नो मध के मंदिर में दर्शन के बाद भुज लौट रहे थे वहीं ट्रक लखपत की तरफ जा रहा था.
Gujarat: 7 dead and 10 injured after an auto collided with a truck near Mankuwa area of Kutch, earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/1VyhpMBwzr
— ANI (@ANI) July 15, 2019
उन्होंने कहा, इस हादसे में पांच पुरुष, तीन महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि छह अन्य जख्मी हो गए. वे सभी ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे. ये लोग मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूर थे. राना ने कहा, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.