नयी दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए उसपर दिल्ली में खोयी राजनीतिक जमीन दोबारा हासिल करने के लिए नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया.
आप की दिल्ली शाखा के सचिव दिलीप पांडे और चार पार्टी कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर उत्तेजक संदेशों वाले पोस्टर लगाकर लोगों को भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया था. इस घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने आप पर हमला बोला.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने यहां संवाददाताओं से कहा, आप नेताओं की गिरफ्तारी से पता चलता है कि अरविन्द केजरीवाल इस तरह के पोस्टर लगवाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पूरी तरह अपनी राजनीतिक जमीन खो दी है जिसके बाद आप इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अरविंदर सिंह ने कहा, पोस्टर घटना से पता चलता है कि उनके विचार कितने बुरे हैं. आप और भाजपा ने हाथ मिला लिए हैं. कांग्रेस अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में इस तरह के पोस्टर लगाने के लिए आप की कड़ी आलोचना करती है.