श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के चडूरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादी ने उन पर गोलियां चलाईं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.
उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है. मौके से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है. आतंकवादी की पहचान पुलवामा जिले के अरमुल्ला क्षेत्र के हिलाल भट्ट के रूप में हुई है. वह हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था और आंतकवाद की कई घटनाओं में शामिल था.