नयी दिल्ली / पटना : आइआइटी, रूड़की ने जेइइ (एडवांस्ड), 2019 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें हाजीपुर के अर्चित बुबना को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है. उन्हें 372 में 335 अंक मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि इलाहाबाद के हिमांशु गौरव सिंह दूसरे स्थान पर हैं. कार्तिकेय को 372 में से 346 अंक मिले हैं. शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं. उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं. वहीं, पटना की अाकृति गुवाहाटी जाेन में लड़कियों में टॉपर हैं. आकृति को ओवर ऑल 817वां रैंक मिला है. इसके अलावा पटना के ही मो कामरान को इंडिया 52वां रैंक प्राप्त हुआ है.
Advertisement
जेइइ एडवांस्ड में हाजीपुर के अर्चित थर्ड टॉपर, लड़कियों में पटना की आकृति गुवाहाटी जोन की टॉपर
नयी दिल्ली / पटना : आइआइटी, रूड़की ने जेइइ (एडवांस्ड), 2019 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें हाजीपुर के अर्चित बुबना को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है. उन्हें 372 में 335 अंक मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि इलाहाबाद के हिमांशु गौरव सिंह […]
अर्चित बुबना और मो कामरान दिल्ली जोन से इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अर्चित हाजीपुर के बड़े व्यवसायी विशाल बुबना के बेटे हैं. उन्होंने दिल्ली के एमटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. उन्हें सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97% अंक मिले थे. वह आइआइटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का राज सोशल मीडिया से दूर रहना और स्कूल व कोचिंग के बाद तीन से चार घंटे नियमित पढ़ाई करना बताया. इस परीक्षा के प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं.
गुवाहाटी जोन में पटना के करबिगहिया निवासी पवन कुमार तीसरे स्थान पर हैं, जबकि समस्तीपुर के विवेक चौधरी ने चौथा और नालंदा के अमन कुमार ने पांचवां स्थान हासिल किया है. पवन की ऑल इंडिया रैंकिंग 259, विवेक की 474 और अमन की 525 है. वहीं, गुवाहाटी जोन टॉपर प्रदीप्ता पराग बोरा की ऑल इंडिया रैंकिंग 28 और सेकेंड टॉपर अकूब नवाज की 77 है. आइआइटी गुवाहाटी जोन में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा व सिंगापुर (भारत के बाहर) आते हैं.
16 से शुरू होगी काउंसेलिंग
-जेइइ एडवांस्ड के रिजल्ट की घोषणा के बाद आइआइटी, आइआइएससी और अन्य संस्थानों में सीट आवंटन और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. जेइइ एडवांस्ड- 2019 के लिए काउंसेलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी. आइआइटी जेइइ एडवांस्ड-2019 के रिजल्ट के आधार पर सभी 23 आइआइटी के साथ-साथ राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, छह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइआइएसइआर) में प्रवेश के लिए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
उत्तीर्ण परीक्षार्थी
सामान्य श्रेणी 15,566
आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग 3,636
अन्य पिछड़ा वर्ग 7,651
अनुसूचित जाति 8,758
अनुसूचित जनजाति 3,094
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement