कोच्चि : केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने मंगलवार को पुष्टि किया कि कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय कॉलेज छात्र निपाह संक्रमण से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में छात्र के रक्त के नमूने की जांच की गयी जिसमें निपाह की पुष्टि हुई है.
Kerala Health Minister KK Shailaja confirms a positive case of Nipah virus. One person from Kochi's Ernakulam was tested positive in the results that came from Pune Virology Institute. https://t.co/6NC28mT5CJ
— ANI (@ANI) June 4, 2019
उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार सुबह आयी. छात्र को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले दो विषाणु विज्ञान संस्थानों – मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और केरल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीज में रक्त के नमूनों की जांच की गयी थी.
यहां चर्चा कर दें कि पिछले वर्ष निपाह वायरस ने केरल में 17 लोगों की जान ले ली थी.