19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में देर से घोषित होंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम : CEO

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) टीकाराम मीणा ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को सामान्य से थोड़ी देर से घोषित होंगे. क्योंकि पांच ईवीएम की वीवीपैट प्रणाली की पर्चियों की गिनती करनी है. मीणा ने यहां कहा, ‘वीवीपैट पर्चियों की गणना में करीब चार से […]

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) टीकाराम मीणा ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को सामान्य से थोड़ी देर से घोषित होंगे. क्योंकि पांच ईवीएम की वीवीपैट प्रणाली की पर्चियों की गिनती करनी है.

मीणा ने यहां कहा, ‘वीवीपैट पर्चियों की गणना में करीब चार से पांच घंटे का समय लगेगा. परिणाम की आधिकारिक घोषणा पर्चियों की गणना के बाद की जायेगी. परिणाम सुविधा वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.’

वीवीपैट से ईवीएम को प्रत्येक वोट दर्ज करने में सक्षम बनाता है जिसकी एक पर्ची भी निकलती है. उच्चतम न्यायालय ने हाल में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में क्रमरहित आधार से चुनी गयी पांच ईवीएम की वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाए.

उच्चतम न्यायालय ने प्रत्येक क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ या 125 बूथ से वीवीपैट की पर्चियों की गिनती के अनुरोध वाली 21 विपक्षी दलों की अर्जी खारिज कर दी थी. मीणा ने कहा कि गिनती के लिए सभी व्यवस्था कर ली गयी है. गिनती के लिए 29 स्थानों का इंतजाम किया गया है और गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी.

उन्होंने कहा, ‘गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. डाक मतों की पहले गिनती होगी. गिनती का अंतर यदि डाक मतों से कम है तो डाक मतों की फिर से गिनती होगी.’ उन्होंने कहा कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. केरल में लोकसभा चुनाव एक चरण में 23 अप्रैल को हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें