14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदनी चौक : देश की सबसे छोटी सीट, पर लड़ाई बड़ी

नयी दिल्ली : देश की सबसे छोटी लोकसभा सीट चांदनी चौक है. यह देश के सबसे पुराने बाजार, कारोबारी इतिहास और दिल्ली की पुरानी गलियों-किलों की पहचान वाला इलाका है. यहां वोट समीकरण व्यापारी वर्ग तय करता है. इसे देखते हुए तीनों ही पार्टियों ने वैश्य उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा से मौजूदा सांसद केंद्रीय मंत्री […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे छोटी लोकसभा सीट चांदनी चौक है. यह देश के सबसे पुराने बाजार, कारोबारी इतिहास और दिल्ली की पुरानी गलियों-किलों की पहचान वाला इलाका है. यहां वोट समीकरण व्यापारी वर्ग तय करता है. इसे देखते हुए तीनों ही पार्टियों ने वैश्य उम्मीदवार उतारे हैं.
भाजपा से मौजूदा सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन हैं, तो कांग्रेस ने पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को उतारा है. हर्षवर्धन स्थानीय होने के साथ विकास के दावे कर रहे हैं, तो आइटी प्रोफेशनल रहे पंकज गरीब बच्चों के लिए काम के भरोसे हैं. वहीं, जेपी अग्रवाल के लिए चांदनी चौक से यह उनका चौथा चुनाव है. भाजपा हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के साथ मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर वोट मांग रही है. कांग्रेस सीलिंग, बुलियन व्यापार पर तीन फीसदी टैक्स, नोटबंदी व जीएसटी की बात कर रही है, जबकि आप पूर्ण राज्य के दर्जे, जीएसटी की दुश्वारियों व चांदनी चौक के विकास में भाजपा के अड़ंगे को मुद्दा बना रही है. बहरहाल, भले यह देश की सबसे छाेटी सीट है, मगर यहां की चुनावी लड़ाई बहुत बड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें