नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है. आप और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इन सबके बीच दिल्ली में मतदान से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष पर करारा हमला किया है.उन्होंने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी होंगे.
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा, केरल में वाम दल, बंगाल में तृणमूल, आंध्र में तेदेपा और दिल्ली में आप को नुकसान पहुंचा रही है. इससे पहले आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना. अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे. जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना.
देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना। अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना। https://t.co/ws2ZCA7hjv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2019