नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये. पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में भाजपा का दामन थामने वाले सहरावत आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक हैं. आम आदमी पार्टी के गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी पार्टी छोड़ कर पिछले शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये थे.
सहरावत विजवासन से विधायक हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा. इस दौरान भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे. पार्टी में अपनी अनदेखी करने और अलग-थलग किये जाने का आरोप लगाते हुए सहरावत ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता था. सेना में कर्नल पद से अवकाश लेने वाले सहरावत ने कहा, पार्टी ने मेरा अपमान किया, लेकिन मैंने इसे सामान्य रूप से लिया और अपने इलाके के विकास के लिए काम करता रहा. उन्होंने बताया, मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है कि आप हमारे लिए काम करो और आप छोड़ने के मेरे फैसले का समर्थन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिले सम्मान के कारण ही मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है. गोयल ने कहा कि भाजपा सहरावत को तब से पार्टी में लाना चाहती थी जब वह आम आदमी पार्टी में भी शामिल नहीं हुए थे. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सहरावत पर दबाव बनाने की शुरुआत की जब उन्हें पता चला कि वह आप के डूबते जहाज को छोड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने दरवाजे उन सबों के लिए खुले रखे हैं जो आम आदमी पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं.