नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के खिलाफ बने विपक्ष के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के रणनीतिकार सैम पित्रोदा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सही वक्त आने सपा और बसपा का कांग्रेस से गठबंधन हो जाएगा.
सैम पित्रोदा ने यह बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के बाद दिया है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा कि माना जाता है कि पार्टियों का साझा उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार को बाहर करना है, भले ही वह सीटों की संख्या पर समझौता करने के लिए हो.
यह पूछे जाने पर कि गठबंधन अपने भीतर के विरोधाभासों को कैसे हल करेगा, पित्रोदा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चिंता करने की कोई बात है, वे सभी सही समय पर एक साथ आएंगे. सामान्य लक्ष्य पर वे सभी स्पष्ट हैं. वे सभी लोकतंत्र, समावेश और शांति चाहते हैं.