लखनऊ : राहुल और प्रियंका के कल के बयान को लेकर आज सपा-बसपा आक्रामक हो गयी है. अखिलेश यादव के बाद मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. मायावती ने एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि पहले तो भाजपा ने मसूद अजहर को अपना ‘गेस्ट’ बनाया और फिर उसे छोड़ दिया और अब चुनाव के वक्त उसके नाम पर वोट लेने का प्रयास कर रही है.
Bahujan Samaj Party (BSP) President Mayawati: Earlier BJP Government made #MasoodAzhar a guest and later freed him abroad, now at the time of elections they are trying to gather votes on his name, it is condemnable. pic.twitter.com/McqWV5V2TB
— ANI (@ANI) May 2, 2019
मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस नकली अंबेडकरवादी थी, उसी तरह भाजपा भी अंबेडकरवादी होने का नाटक कर रही है. असल बात यह है कि ना तो कांग्रेस को और ना ही भाजपा को गरीबों और दलितों से कोई लेना-देना है.