22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2019 : दिल्ली में 164 उम्मीदवारों में से केवल 18 महिलाएं

नयी दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुल 164 उम्मीदवारों में से केवल 18 महिला उम्मीदवार हैं. सभी बड़ी पार्टियों कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केवल एक-एक महिला उम्मीदवार खड़ा किया है. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है. साल 2014 में राष्ट्रीय राजधानी से लोकसभा चुनाव लड़ […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुल 164 उम्मीदवारों में से केवल 18 महिला उम्मीदवार हैं. सभी बड़ी पार्टियों कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केवल एक-एक महिला उम्मीदवार खड़ा किया है. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है. साल 2014 में राष्ट्रीय राजधानी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 150 उम्मीदवारों में से 13 ही महिलाएं थीं. इन 13 में से केवल एक, भाजपा की मीनाक्षी लेखी संसद पहुंचीं थी.

साल 2009 में 160 प्रत्याशियों में 18 महिलाएं थी और उनमें से केवल एक निर्वाचित हुई. कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को, भाजपा ने वकील-नेता लेखी और आप ने आतिशी मार्लेना को उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए 173 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए जबकि शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 16 अप्रैल तक 349 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. दिल्ली में 1.43 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और इनमें से 64 लाख महिलाएं हैं जबकि 72 लाख पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा थर्ड जेंडर के 669 मतदाता हैं.

तीन बार मुख्यमंत्री रहीं दीक्षित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप के दिलीप पांडे के खिलाफ उत्तर-पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगी जबकि भाजपा की मौजूदा सांसद लेखी नयी दिल्ली संसदीय सीट पर कांग्रेस के अजय माकन और आम आदमी पार्टी के ब्रजेश गोयल को चुनौती देंगी. आप ने मार्लेना को पूर्वी दिल्ली सीट से क्रिकेटर से नेता बने भाजपा के गौतम गंभीर और दिल्ली के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ खड़ा किया है.

चुनाव लड़ रहीं दस अन्य महिला उम्मीदवार या तो निर्दलीय हैं या किसी छोटी-मोटी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही है. प्रिज्म पार्टी की दीप्ति चोपड़ा, राइट टू रिकॉल पार्टी की रिचा कटियार कनौजिया और भारत लोक सेवक पार्टी की सुमन देवी चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उत्तर-पूर्व सीट से दीक्षित ही इकलौती महिला उम्मीदवार हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट से आतिशी मार्लेना, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की दीप्ति नडेला और प्रिज्म पार्टी की नीरू मोंगिया चुनाव लड़ रही हैं. निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका और भाजपा की मीनाक्षी लेखी नयी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. अदिति निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं जबकि पूनम पश्चिमी दिल्ली से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से चुनावी मैदान में हैं.

दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो महिला उम्मीदवार जय महा भारत पार्टी की सुमन यादव और जन सम्मान पार्टी की सुमेधा बोध कांग्रेस के विजेंद्र सिंह, भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आप के राघव चड्ढा के साथ चुनाव मैदान में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel