नयी दिल्ली : दूसरे चरण के मतदान के तहत गुरुवार को लोकसभा की 95 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इस चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन पूर्वी त्रिपुरा व वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित होने के कारण अब 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
इस चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका के लिए भी मतदान होगा. वहीं, तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10 और पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के लिए चुनाव होगा.
प्रमुख उम्मीदवार : पूर्व पीएम देवेगौड़ा, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, डीएमके नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोझी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, नेकां के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली.
