10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंध का दिखा असर, नेताओं की दूसरी पीढ़ी ने संभाली कमान

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग द्वारा हेट स्पीच को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायवती, सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर समयबद्ध प्रतिबंध का असर मंगलवार को देखने को मिला. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार बंद होने के ठीक पहले लगे प्रतिबंध […]

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग द्वारा हेट स्पीच को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायवती, सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर समयबद्ध प्रतिबंध का असर मंगलवार को देखने को मिला.
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार बंद होने के ठीक पहले लगे प्रतिबंध से उत्पन्न स्थिति की भरपाई के जहां आजम खां की जगह उनके बेटे अब्दुल्ला ने कमान संभाली, वहीं चुनावी सभाओं में मायावती की गैर मौजूदगी को उनके भतीजे आकाश ने भरने का काम किया. योगी ने पूजा-अर्चना तक खुद को सीमित रखा.
आजम के बेटे अब्दुल्ला ने कहा, मुस्लिम होने के कारण लगा प्रतिबंध
आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग के प्रतिबंध पर उनके बेटे खासे खफा हैं. खान के विधायक पुत्र अब्दुल्ला ने कहा कि मुस्लिम होने के चलते उनके पिता पर तीन दिन का बैन लगाया गया है. आयोग ने उनके मामले में एकतरफा कार्रवाई की.
आजम खान के महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर निर्वाचन आयोग के प्रतिबंध लगाने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला ने आपत्ति जतायी है. इस मामले में न्याय नहीं हुआ है. बिना नोटिस दिये ही प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रतिबंध लगाया उस पर जिसमें किसी का नाम ही नहीं लिया गया है. हम मुसलमान हैं इसलिए हमारे साथ ऐसा हुआ.
मायावती पर बैन के बाद भतीजे आकाश ने कहा, जनता देगी जवाब
चुनाव प्रचार के दौरान हेड स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाये जाने के बाद उनके भतीजे आकाश ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली.
मंगलवार को आगरा में हुई गठबंधन की तीसरी रैली में आकाश ने पहली जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हाथी के निशान पर वोट देकर सामने वाले की जमानत जब्त करानी है. आकाश ने कहा कि यही चुनाव आयोग को जवाब होगा. दरअसल, यह बात आकाश ने मायावती के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में कही.
प्रतिबंध के बाद बजरंग बली की शरण में पहुंचे योगी आदित्यनाथ
चुनावी सभा में बजरंग बली का नाम लेने के मामले में निर्वाचन आयोग का प्रतिबंध झेलने के बाद यूपी सीएम योगी अब बजरंग बली की शरण में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकसभा चुनाव में रैली में बेहद मांग है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह अपने आवास से लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने हनुमान सेतु मंदिर का रुख किया. वहां पर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. उनके साथ इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी थे. बजरंग बली कहने पर प्रतिबंध लगा तो सीएम योगी बजरंग बली की पूजा करने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें