चुनावी मौसम के छह माह के दौरान बढ़े हैं प्रधानमंत्री के ट्वीट्स
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की सक्रियता नयी नहीं है, लेकिन चुनावी मौसम के छह माह में उनके ट्वीट्स बढ़े हैं. बीते 182 दिनों में मोदी के ट्विटर हैंडल @narendramodi से 2143 ट्वीट हो चुके हैं, यानी हर दो घंटे में एक ट्वीट.
पीएम मोदी ने इन टि्वटर है्ंडल का जिक्र सबसे ज्यादा किया
हैशटैग जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अक्तूबर में एक
हफ्ते में सर्वाधिक 239 ट्वीट किये
@narendramodi
छह माह का लेखा-जोखा
माह ट्वीट
अक्तूबर, 2018 507
नवंबर 370
दिसंबर 299
जनवरी, 2019 357
फरवरी 255
मार्च 355

