28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के सबसे गरीब सांसद हैं सीकर से भाजपा उम्मीदवार, संपत्ति 34 हजार 311 रुपये

जयपुर : सुमेधानंद सरस्वती देश के सबसे गरीब सांसद हैं. सुमेधानंद राजस्थान के सीकर से बीजेपी के सांसद हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनके द्वारा घोषित संपत्ति 34,311 रुपये है. हरियाणा के रोहतक में जन्मे सरस्वती ने 2014 में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रताप सिंह जाट को करीब 2.39 लाख […]

जयपुर : सुमेधानंद सरस्वती देश के सबसे गरीब सांसद हैं. सुमेधानंद राजस्थान के सीकर से बीजेपी के सांसद हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनके द्वारा घोषित संपत्ति 34,311 रुपये है.
हरियाणा के रोहतक में जन्मे सरस्वती ने 2014 में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रताप सिंह जाट को करीब 2.39 लाख वोटों से हराया था.
भाजपा ने एक बार फिर उन्हें सीकर से प्रत्याशी बनाया है. सरस्वती कहते हैं कि मैं एक संन्यासी हूं. मेरी कोई संपत्ति, जायदाद, परिवार कुछ भी नहीं है. उन्होंने बताया कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं. मेरी कोई उम्मीदें नहीं है और न ही मुझे पैसों की जरूरत है. सिर्फ एक जोड़ी कपड़ों और भोजन की आवश्यकता है.
वैदिक आश्रम में बिताते हैं जीवन
सरस्वती सीकर से पिपरैली गांव में एक वैदिक आश्रम में मामूली जीवन बिताते हैं. वह सीकर में पिछले 23 सालों से रह रहे हैं. आर्य समाज के सदस्य सरस्वती ने बताया कि जब मुझे जरूरत होती है, तो लोग मुझे एक जोड़ी कपड़े दे देते हैं. चुनाव भी मैं अपने समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से लड़ता हूं. वे जितना कर सकते हैं, मुझे सहयोग करते हैं.’
टीडीपी के जयदेव सबसे अमीर: एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद जयदेव गल्ला सबसे अमीर सांसद हैं, जिनकी संपत्ति 683 करोड़ रुपये है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के झारग्राम से सांसद उमा सरेन (तृणमूल कांगेस) दूसरी सबसे गरीब सांसद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें