श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई को घाटी के दौरे पर होंगे. इस दौरे के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बल सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते.
राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के कई जगहों और प्रमुख शहरों में वाहनों की तलाशी के लिए अवरोधक लगाये हैं. जगह- जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सुरक्षा बल आतंकियों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम बनाने के लिए कारों और मोटरसाइकिल की औचक तलाशी कर रहा है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोदी के दौरे को शांतिपूर्ण बनाने के लिए शहर और इससे लगे श्रीनगर-बारामुला-उरी रोड पर बडी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ जवान तैनात किये जाएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के मौके पर सभी प्रमुख अलगाववादी संगठनों की ओर से आहूत हडताल के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा प्रावधान किये गए हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सामान्य सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है.प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम वही कर रहे हैं जो देश के प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किया जाता है.’’ प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी शुक्रवार को अपने पहले दौरे पर आ रहे हैं. वह बारामुला जिले में 240 मेगावाट उरी 2 बिजली परियोजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.