नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर दोहराया कि पुलवामा हमले के दोषी बच नहीं पायेंगे और उन्हें सजा जरूर मिलेगी. वे अगर यह सोच रहे हैं कि इतना बड़ा गुनाह करके बच जायेंगे तो यह उनकी गलती है. हमें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा और गर्व है, इसलिए हमने उन्हें खुली छूट दे दी है, वे जब, जहां चाहें इस गुनाह का बदला ले सकते हैं. मैं देश को कहना चाहता हूं कि आप अपने जवानों पर भरोसा रखिए पुलवामा के शहीदों के गुनहगारों को कैसे, कब और कैसी सजा दी जाये, यह वे तय करेंगे.
Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi launches various development projects in Yavatmal. pic.twitter.com/sbHE003366
— ANI (@ANI) February 16, 2019
पंधार्कावाडा इलाके में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी छात्रों के लिए ‘एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय’ का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत कुछ लाभार्थियों को मकानों की चाबियां भी दी. धुले जिले में मोदी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत लोअर पंजारा मध्यम परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.प्रधानमंत्री सुलवड़े जामफल कनोली लिफ्ट इरीगेशन स्कीम और धुले शहर जलापूर्ति योजना की नींव भी रखेंगे. वह वीडियो लिंक के माध्यम से धुले-नारदाना और जलगांव मनमाड तीसरी रेलवे लाइन, भुसावल-बांद्रा खंडेश एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री ने यहां सड़क से जुड़े कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह ही नागपुर पहुंचे थे.
#PulwamaAttack : सर्वदलीय बैठक शुरू, सभी पार्टियों के नेता कर रहे हैं शिकरत