पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक स्कूल में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कई बच्चे घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिस अस्पताल मेंबच्चोंको भरती कराया गया है, वहांअभिभावकोंकी भीड़ उमड़ पड़ी है. स्कूल के टीचर जावेद अहमद ने बताया जिस वक्त विस्फोट हुआ मैं बच्चों को पढ़ा रहा था. कितने बच्चे घायल हुए कह नहीं सकता. पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार विस्फोट लगभग 2.30 बजे हुआ. यह विस्फोट एक प्राइवेट स्कूल के क्लासरूम में हुआ. रिपोर्ट के अनुसार कुल 12 बच्चे घायल हुए हैं. उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.
Srinagar: Jawed Ahmed, teacher at a private school in Pulwama where an explosion has occurred, he says, "I was teaching and then suddenly an explosion occurred. I can't say how many students are injured." ; #Visuals from the hospital where the students have been admitted pic.twitter.com/xFzDWowH0E
— ANI (@ANI) February 13, 2019
Jammu and Kashmir: Explosion in a school in Pulwama. Injured students shifted to hospital. More details awaited pic.twitter.com/TFB550vvlR
— ANI (@ANI) February 13, 2019
Jammu and Kashmir: #Visuals from the hospital where students who have been injured in an explosion in a Pulwama school, are being treated. pic.twitter.com/xvJOBEuiF4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
गौरतलब है कि कल से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.सुबह सुरक्षा बलों ने बडगाम में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.