नयी दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जब जन्म हुआ तो उनकी मां को कुछ लोगों ने बेटी को बोझ बताते हुए उन्हें मारने की सलाह दी थी. इस बात का खुलासा खुद स्मृति ईरानी ने किया है. स्मृति भोपाल में एक स्कूल में बच्चों द्वारा पूछे गये कन्या भ्रूण हत्या के सवाल पर इसका खुलासा किया उन्होंने कहा,जब पैदा हुई थीं तो कुछ लोगों ने बेटी को बोझ बताते हुए उनकी मां को उन्हें मार देने की सलाह दी थी. लेकिन मेरी मां बहादुर थीं भले हीं उनकी जेब में पैसे नहीं थे लेकिन इतनी क्षमता थी कि वह फैसला ले सकें. उन्होंने सार्वजनकि रूप से अपनी मां को धन्यवाद दिया और कहां कि अगर आपने नहीं बचाया होता, तो मैं आज यहां नहीं होती.
अपने परिवार में तीन बहनों में सबसे बड़ी स्मृति ईरानी ने महिला शिक्षा पर भी जोर दिया. उन्होंने अपनी बीते दिनों को भी याद किया. और बच्चों के सारे सवालों का जवाब दिया. इस कार्यक्रम में कई स्कूलों से छात्र पहुंचे थे.