जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित रत्नीपुर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. एबीपी न्यूज के अनुसार मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद हो गये. मुठभेड़ मंगलवार सुबह से जारी है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.
गौरतलब हो इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गये थे. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने रविवार की सुबह जिले के कल्लेम गांव में सुरक्षाबलों के तलाशी दल पर गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.