21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस आयुक्त से फिर पूछताछ, कुणाल घोष CBI दफ्तर पहुंचे, पूछताछ की वीडियोग्राफी नहीं

शिलांग : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सारधा चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से शिलांग में दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ जारी है. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष भी पूछताछ के लिए शिलांग स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंच गये हैं. श्री घोष ने कहा कि उन्हें सीबीआई ने […]

शिलांग : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सारधा चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से शिलांग में दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ जारी है. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष भी पूछताछ के लिए शिलांग स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंच गये हैं. श्री घोष ने कहा कि उन्हें सीबीआई ने अपने कार्यालय में बुलाया है और इसलिए वह यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी की पूरी मदद कर रहे हैं. सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि सारधा चिट फंड घोटाला मामले में हो रही पूछताछ की वीडियोग्राफी नहीं करायी जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि कि सीबीआई के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को कुमार से इस घोटाले के अहम सबूत के साथ छेड़छाड़ में उनकी कथित भूमिका को लेकर करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के बारे में सीबीआई ने कोई (प्रेस) ब्रीफिंग नहीं की. पूछताछ यहां ओकलैंड में उच्च सुरक्षा वाले सीबीआई दफ्तर में हुई.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह पूछताछ हो रही है. कुमार के वकील बिश्वजीत देब ने बताया कि वह सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने सीबीआई कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यहां आये हैं. उन्होंने पहले भी बात मानी है और अब भी आदेश के अनुसार चल रहे हैं.’

राजीव कुमार ने उस विशेष जांच दल (एसआईटी) की अगुवाई की थी, जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिटफंड घोटाले की जांच के लिए बनाया था. उसके पश्चात इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी.

राजीव कुमार से तीन बार मिले दो वरिष्ठ आइपीएस

देब ने पश्चिम बंगाल के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों जावेद शमीम और मुरलीधर शर्मा के साथ दिन में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कुमार से तीन बार मुलाकात की. देब मेघालय के लिए तृणमूल कांग्रेस के संयोजक भी हैं.

कुणाल और राजीव का होगा आमना-सामना

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी कुमार का कुणाल घोष से आमना-सामना करा सकती है. इस संबंध में निर्णय शिलांग में मौजूद जांच अधिकारी ही लेंगे. उधर, कोलकाता में अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई तृणमूल से निष्कासित कुणाल घोष द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को लिखे गये 91 पन्नों के पत्र पर भरोसा कर रही है. इस पत्र में मुख्य आरोपियों सारधा ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रवर्तकों सुदीप्त सेन और देबजानी मुखर्जी के कश्मीर भाग जाने के बाद इस पोंजी घोटाले की जांच के तौर-तरीकों में कुमार की भूमिका बतायी गयी है.

सेन और मुखर्जी को वर्ष 2013 में कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था. घोष ने सारदा घोटाले में भाजपा नेता मुकुल रॉय और 12 अन्य पर ठीकरा फोड़ा था. मुकुल रॉय कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खासमखास हुआ करते थे.

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को दिया था निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने और सारधा चिट फंड घोटाला से उपजे मामलों की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था. साथ ही, न्यायालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाये. शीर्ष न्यायालय ने कुमार को एक ‘निरपेक्ष’ स्थान शिलांग में जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया, ताकि सारे अनावश्यक विवाद से बचा जा सके.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई के अधिकारी पूछताछ करने के लिए तीन फरवरी को कोलकाता में कुमार के आवास पर गये थे, लेकिन पुलिस ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी. उसके बाद सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ तीन दिन तक धरना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें