24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाने कौन है आतंकी नजीर अहमद और हुसैन गिल

नयी दिल्‍ली : अमेरिका ने जमात उद दावा को आतंकवादी संगठन के लिस्‍ट पर शामिल कर लिया है. अमेरिका ने लश्‍कर-ए-तैयबा पर नकेल कसने का लिए यह कार्रवाई की है. अमेरिकी सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लश्‍कर के दो पाकिस्‍तानी नेता पर भी प्रतिबंध लगाया है. जिन दो नेताओं पर प्रतिबंध लगाया गया है […]

नयी दिल्‍ली : अमेरिका ने जमात उद दावा को आतंकवादी संगठन के लिस्‍ट पर शामिल कर लिया है. अमेरिका ने लश्‍कर-ए-तैयबा पर नकेल कसने का लिए यह कार्रवाई की है. अमेरिकी सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लश्‍कर के दो पाकिस्‍तानी नेता पर भी प्रतिबंध लगाया है.

जिन दो नेताओं पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें नजीर अहमद चौधर और मोहम्‍मद हुसैन गिल शामिल हैं. दोनों लश्‍कर-ए-तैयबा के बड़े नेता माने जाते हैं. अमेरिका ने दोनों के बारे में पूरी जानकारी भी निकाल ली है.

* नजीर अहमद चौधरी

विज्ञप्ति के अनुसार नजीर अहमद चौधरी ने पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा से 2000 में जुड़ा. नजीर लश्‍कर के प्रमुख नेता के रूप में अभी कार्यरत है. वह मोहम्‍मद सईद के साथ काम करते हुए संगठन के प्रमुख पद पर भी रह चुका है. नजीर पिछले दस सालों से पार्टी के लिए जनसंपर्क का काम कर है. नजीर लश्‍कर से जुड़े सभी मामलों में प्रमुख की भूमिका में है.

Name: Nazir Ahmad Chaudhry

AKA: Nazir Ahmad

AKA: Nazir Ahmed

AKA: Nazeer Ahmed

DOB: 12 December 1948

POB: Sahiwal, Punjab Province, Pakistan

Citizenship: Pakistan

National ID Number: 3520162456585, Pakistan

Alt. National ID Number: 22058321812, Pakistan

Passport: BE4196581 (Pakistan), Issued 1 December 2007, Expired 29 November 2012

* मोहम्‍मद हुसैन गिल

मोहम्‍मद गिल लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक सदस्‍यों में एक है. वह लश्‍कर के लिए अकाउंटेंट का काम करता है. गिल पिछले दस सालों से लश्‍कर का लेखा विभाग संभाल रहा है. गिल के ही जिम्‍मे लश्‍कर के लिए रेवेन्‍यू का जुगाड़ करना और आय-व्‍यय का रिकार्ड रखना है.

Name: Muhammad Hussein Gill

AKA: Muhammad Hussain Gill

AKA: Abdul Wafa

AKA: Abu ul-Wafa

AKA: Yahya Abu al Wafa

DOB: 7 April 1937

Address: 4-Lake Road, Lahore, Pakistan

Nationality: Pakistan

National ID Number: 35202-8457000-3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें