नयी दिल्ली : प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में बिहार सरकार के एक मंत्री के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर प्रियंका के सक्रिय राजनीति में उतरने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी में बौखलाहट क्यों है.
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, मैं किसी भी घटिया टिप्पणी को अपनी प्रतिक्रिया से सम्मान नहीं दे सकता. ऐसी बातें शायद प्रधानमंत्री को अच्छी लगे. इस पर प्रधानमंत्री जी को और अमित शाह जी को बोलना चाहिए कि क्या वे ऐसी घटिया टिप्पणियों का अनुमोदन करते हैं? देश ये जानना चाहता है. उन्होंने कहा, जब देश के प्रधानमंत्री अपने पद की मर्यादा नहीं रखते, जिनमें शालीनता नहीं, अहंकार है, तो उनके छोटे-छोटे जो लोग हैं, उनसे कोई अच्छी वाणी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. शर्मा ने कहा, आखिर क्या बौखलाहट है? प्रधानमंत्री जी की सोच ऐसी है कि वह हमेशा के लिए हैं, बहुत लोकप्रिय हैं, देश में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है, देश के नौजवानों को रोजगार दिया है, किसान को राहत दी है, पूरा देश उनके साथ है, तो यह बौखलाहट क्यों हैं? वो घबराए हुए क्यों हैं?
उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी जी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, संस्कृति, संस्कार से जुड़ी हैं. वह एक ऐसे परिवार से हैं, जिसकी एक नहीं 4-4 पीढ़ियों का संघर्ष और कुर्बानी है. क्या राजनीति में आने का निर्णय करने का अधिकार उन्हें नहीं है है? क्या ये भाजपा तय करेगी? राहुल गांधी जी आये, तब कई साल से परेशान हैं, अब प्रियंका जी आ गयी हैं तब परेशान हैं. उधर, पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद विनोद नारायण झा ने जो बयान दिया है वो भाजपा की महिला विरोधी सोच का एक और उदाहरण है.
उन्होंने दावा किया, भाजपा में प्रधानमंत्री से लेकर उनके मंत्री और उनके मुख्यमंत्रियों से लेकर उनके सांसद एवं विधायक तक, विरोधी पार्टियों की महिला नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां करते रहे हैं. ऐसी टिप्पणियां करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि उनकी पदोन्नति होती है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने पर झा ने विवादित बयान दिया और कहा, वोट खूबसूरत चेहरों के आधार पर नहीं मिलते हैं. इसके अलावा वह राबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जिन पर जमीन घोटाले तथा भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है. वह बहुत सुंदर हैं, लेकिन इससे विपरीत उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है.