22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्च ऑपरेशन के दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपुरा में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों के एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर कर दिये गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने […]

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपुरा में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों के एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर कर दिये गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाशी में लगे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गयी है उन्होंने बताया कि अभी मृतक आतंकवादियों की पहचान का और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू बस स्टैंड पर शनिवार तड़के आतंकी विस्फोट, आतंकी गोलीबारी के बीच पुलवामा में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू करने के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी इसका करारा जवाब दिया. खबर है कि दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में चार आतंकवादी ढेर कर दिये गये हैं.

सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह भी खबर चलायी जा रही है कि स्थानीय नागरिकों के मुठभेड़ स्थल पर आकर प्रदर्शन करने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें