नयी दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018 (तीन तलाक बिल) पर चर्चा होगी. इससे पहले, कांग्रेस सांसदों की बैठक होगी. बैठक में इस संदर्भ में कांग्रेस के रुख पर निर्णय होने की संभावना है. इधर, भाजपा ने अध्यादेश को लोकसभा से मंजूरी दिलाने के लिए अपने सासंदों को व्हिप जारी किया है.
अध्यादेश को लेकर गुरुवार को लोकसभा में गहमा-गहमी देखने को मिल सकती है. कांग्रेस और भाजपा समेत लगभग सभी दलों के नेता इस अध्यादेश को लेकर बहस कर सकते हैं. इस विषय पर कांग्रेस का रुख पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, अभी यह तय है कि हम इस विधेयक पर चर्चा में भाग लेंगे. पार्टी का रुख गुरुवार की सुबह होनेवाली बैठक में तय होगा. कांग्रेस पिछले हफ्ते तीन तलाक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए राजी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल ने बताया कि इस बिल पर चर्चा के लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया कि इस बिल पर अगले हफ्ते चर्चा करायी जाये.