17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता सिंघवी का मोदी सरकार पर आरोप : एजेंसियों को इंटरसेप्ट करने का अधिकार देना निजता पर सबसे बड़ा हमला

भुवनेश्वर : कंप्यूटर में जमा सूचनाओं (डाटा) को ‘इंटरसेप्ट’ करने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को गुमराह कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को 3एस (‘स्नूपिंग’, ‘स्कैनिंग’ […]

भुवनेश्वर : कंप्यूटर में जमा सूचनाओं (डाटा) को ‘इंटरसेप्ट’ करने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को गुमराह कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को 3एस (‘स्नूपिंग’, ‘स्कैनिंग’ और ‘सर्विलांस’) तथा निजता के घोर अनादर के लिए जाना जाता है. 10 एजेंसियों को कंप्यूटरों को इंटरसेप्ट करने का अधिकार देने का हालिया कदम दिखाता है कि वह धौंस जमाने की प्रवृत्ति से पीड़ित है.

इसे भी पढ़ें : कम्‍प्‍यूटर डाटा पर गृह मंत्रालय के फैसले से बिफरीं CM ममता, कहा- केंद्र सरकार का फैसला खतरनाक

सिंघवी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की भी आलोचना की. जेटली ने दावा किया कि सूचनाओं के इंटरसेप्ट के लिए एजेंसियों को प्राधिकृत करने के लिए नियम 2009 में बनाये गये थे, जब कांग्रेस नीत यूपीए सरकार सत्ता में थी. सिंघवी ने कहा कि आजादी के बाद से लोगों ने निजता में घुसपैठ की ऐसी कोशिश कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को सर्विलांस में बदलने से भाजपा सरकार को रोकने के लिए जी-जान से इस कदम का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि यह मौलिक अधिकारों और निजता के अधिकार पर हमला है.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पहले केंद्रीय एजेंसियां राष्ट्रीय सुरक्षा और गंभीर अपराधों के मामले में पूर्व अनुमति के लिए सरकार से अनुरोध कर सकती थी. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने 10 एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर पर किसी भी समय और सरकार से पूर्व में अनुमति लिए बगैर सूचनाएं इंटरसेप्ट करने का अधिकार दे दिया है.

उन्होंने जेटली पर देश को गुमराह करने के लिए तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नीत सरकार को याद रखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर अपने आदेश में निजता की पवित्रता को बरकरार रखा था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक मौलिक अधिकार के तौर पर निजता के अधिकार का ठोस समर्थन था.

केंद्र के कदम को निजता के अधिकार पर हमला बताते हुए सिंघवी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की जिंदगी को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और हाल का जासूसी आदेश लोगों की निरंतर निगरानी करने की जबरदस्त चाल है. सिंघवी ने आरोप लगाया कि केंद्र का कदम यह दिखाता है कि भाजपा को आगामी चुनावों में हार का डर है. उन्होंने कहा कि एक असुरक्षित सरकार डर फैला कर लोगों को नियंत्रित करना चाहती है. भाजपा आगामी चुनावों में हार से डरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें