मंडी:व्यास नदी में हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्रों समेत 25 लोगों के बह जाने की घटना के 12 दिन बाद गुरुवार को नदी से तीन और शव निकाले गये. उपायुक्त देवेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्रों की पहचान शिवप्रकाश वर्मा, आशीष मंथा और मचराला अखिल के तौर पर हुई है.
इस तरह अब तक कुल 12 शव मिल चुके हैं और 13 लोग अभी लापता हैं. जिनमें तीन लडकियां और टूर संचालक प्रहलाद भी है. शेष 12 विद्यार्थियों और एक टूर संचालक के शवों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी रहेगा.