12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से मिलने की चाह में पाकिस्तान पहुंचने वाले हामिद ने कहा- फेसबुक पर प्यार ना बाबा ना

मुंबई: फेसबुक में प्यार करना आपको पड़ सकता है मंहंगा. यह बात पाकिस्तान की जेल में करीब छह साल तक रहने के बाद भारत लौटेसॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद निहाल अंसारी ने कही. भारत पहुंचने के बाद उन्होंने युवाओं को फेसबुक पर प्यार में नहीं पड़ने की सलाह दी है. अंसारी पाकिस्तान की एक लड़की के प्रेम […]

मुंबई: फेसबुक में प्यार करना आपको पड़ सकता है मंहंगा. यह बात पाकिस्तान की जेल में करीब छह साल तक रहने के बाद भारत लौटेसॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद निहाल अंसारी ने कही. भारत पहुंचने के बाद उन्होंने युवाओं को फेसबुक पर प्यार में नहीं पड़ने की सलाह दी है. अंसारी पाकिस्तान की एक लड़की के प्रेम में पड़ गये थे और उसकी ‘जबरन’ शादी रोकने के लिए वह पाकिस्तान चले गये लेकिन उस लड़की से मिलने की जगह वह जेल पहुंच गये. यह छह साल पहले की कहानी है. अंसारी मुंबई के उपनगर में स्थित अपने घर पहुंचे.

अंसारी ने मीडिया को बताया कि कभी भी अपने माता-पिता से कुछ न छुपाएं. सिर्फ आपके माता-पिता ही बुरे समय में आपके साथ खड़े होंगे और किसी भी जगह जाने के लिए कभी भी अवैध तरीकों का इस्तेमाल न करें. अंसारी की कहानी कई युवाओं के लिए एक सबक है, जो इंटरनेट और फेसबुक के आने से आजादी की नई बयार महसूस कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि फेसबुक पर प्रेम में पड़ने वाले लोगों को आप क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ फेसबुक पर भरोसा करके प्रेम में न पड़ें.”

पाकिस्तान की जेल से छह साल बाद रिहा हुए हामिद निहाल अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करते थे उसके मिलने की चाह में पाकिस्तान पहुंच गये थे. विदेश मंत्री और अंसारी के बीच हुई एक बैठक के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि स्वराज ने बातचीत के दौरान हामिद से उनका हालचाल जाना.

कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री ने अंसारी से पूछा कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंचे इस पर अंसारी ने बताया कि यह सब परिस्थितियों का खेल था…वह एक लड़की के प्रेम में थे और उससे मिलने की चाह में पाकिस्तान पहुंच गये. उन्होंने कहा कि अंसारी को जासूस होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिस लड़की के लिए वह पाकिस्तान गये थे, उसने भी अदालत को यह बताया था कि वह उससे मिलने आए थे लेकिन इसके बाद भी अंसारी को जेल में डाल दिया गया. उन्हें जितनी सजा मिली थी, उससे ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा.

सूत्रों के अनुसार संबंधित लड़की ने अंसारी के पक्ष में अदालत में बयान दिया था. लेकिन अंसारी उससे मिल नहीं सके. उन्होंने बताया कि अंसारी ने पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन दिया था लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें