नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार छठे कामकाजी दिन कार्यवाही बाधित रहने के बीच सरकार ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों से कामकाज सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने की अपील की. उसने कहा कि वह राफेल सहित जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है. लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर सदस्य चर्चा कराना चाहते हैं, तो सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र : लोकसभा में राफेल मामले पर जोरदार हंगामा, लगे नारे- राहुल गांधी माफी मांगो
संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हम लगातार विपक्ष से सहयोग की अपील कर रहे हैं. सरकार चाहती है कि लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज हो. सदन में जो विधेयक आने हैं, वे जनहित से जुड़े विषयों पर है. ऐसे में सदन को बाधित न करें. उन्होंने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा कराने को तैयार है. राज्यसभा में भी मंगलवार को तितली चक्रवात एवं उससे जुड़े विषय पर चर्चा की स्थिति बनी थी, लेकिन कांग्रेस ने सदन को गुमराह करने को काम किया और चर्चा नहीं हो सकी.
गोयल ने कहा कि कांग्रेस राफेल मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और सरकार चर्चा को तैयार है. जितना समय चाहे, इस विषय पर चर्चा करे. राफेल मुद्दे पर उनके (कांग्रेस) पास कहने को कुछ नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वे कटघरे में हैं. इसलिए कांग्रेस चर्चा से भाग रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां तक संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग है. ऐसे कभी हुआ है कि बिना चर्चा किये कोई निर्णय हो. कांग्रेस सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने के मार्ग में बाधा पैदा कर रही है. मुख्य विपक्षी दल के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है, जो जनहित में बाधक हो.
गोयल ने कहा कि सदन के कामकाज के छह दिन हंगामे की भेंट चढ़ गये और क्रिसमस के मद्देनजर भी छुट्टियां हैं. ऐसे में सदन के शेष दिनों का सदुपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति भी बात कर रहे हैं, सरकार भी विपक्ष के संपर्क में है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलेगा.
उल्लेखनीय है कि राफेल विमान सौदे समेत विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण में बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रश्नकाल एवं शून्यकाल बाधित रहा. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार छठे कामकाजी दिन उच्च सदन की बैठक बाधित हुई.