22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की जेल में छह साल से कैद हामिद निहाल अंसारी भारत लौटा

अमृतसर : पाकिस्तान की जेल से रिहाई के बाद भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी ने मंगलवार को अटारी वाघा सीमा के जरिये भारत में प्रवेश किया. अंसारी पिछले छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद था. वाघा सीमा पर अंसारी (33) अपने परिजनों से मिला. यह बेहद भावुक मिलन था. मुंबई निवासी अंसारी कथित […]

अमृतसर : पाकिस्तान की जेल से रिहाई के बाद भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी ने मंगलवार को अटारी वाघा सीमा के जरिये भारत में प्रवेश किया. अंसारी पिछले छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद था. वाघा सीमा पर अंसारी (33) अपने परिजनों से मिला. यह बेहद भावुक मिलन था.

मुंबई निवासी अंसारी कथित तौर पर ऑनलाइन दोस्त बनी लड़की से मिलने के लिए 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान चला गया था. उसकी सजा की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो गयी थी, लेकिन कानूनी कागजात तैयार नहीं होने के चलते उसकी भारत वापसी नहीं हो सकी थी. पेशावर उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पाकिस्तान सरकार को अंसारी को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी.

इससेपहले हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तानी जेल से मंगलवार को रिहा किया गया. सैन्य अदालत द्वारा 15 दिसंबर 2015 को सजा सुनाये जाने के बाद से 33 वर्षीय अंसारी पेशावर केंद्रीय कारागार में बंद थे. उनकी तीन साल की सजा 15 दिसंबर, 2018 को पूरी हो गयी थी, लेकिन कानूनी दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से वह भारत रवाना नहीं हो पा रहे थे. बृहस्पतिवार को पेशावर उच्च न्यायालय ने संघीय सरकार को एक महीने के भीतर उनको स्वदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था. सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि भारतीय नागरिक को मंगलवार को मार्दन जेल से रिहा कर इस्लामाबाद रवाना कर दिया गया जहां से आगे वह भारत की यात्रा पर रवाना होंगे.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों एवं कोहाट की स्थानीय पुलिस द्वारा 2012 में हिरासत में लिये जाने के बाद से अंसारी लापता हो गया था और आखिरकार उसकी मां फौजिया अंसारी द्वारा दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के जवाब में उच्च न्यायालय को सूचित किया गया कि वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं और एक सैन्य अदालत में उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें